Skip to main content

धुंधला-नीला बिंदु....

                   
              Image Source : NASA/JPL-Caltech

''इस नुक्ते(बिंदु) को दोबारा देखिए! हम यहीं हैं, ये हमारा घर है, हमारी पृथ्वी! यहीं वो लोग रहते हैं जिन्हें आप जानते हैं,प्यार करते हैं या जिनको आप ने कभी देखा है,नाम सुना है. आज तक जो भी इंसान हुए हैं उनकी जिंदगी यहीं गुजरी है।सूर्य की किरण में थमे हुए धूल के इसी कण पर हमारी तमाम खुशियाँ और गम ,हजारों महान् धर्म,विचारधाराएं , बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं , हर शिकारी और शिकार ,घुमक्कड़ ,सारे हीरो और कायर , सभ्यताएं बनाने वाले और सभ्यताएं मिटाने वाले ,सारे राजा और किसान,प्यार करने वाले सभी जोड़े ,सारे माता-पिता,बच्चे,नये अविष्कार करने वाले,सही राह दिखाने वाले शिक्षक,हर भ्रष्टाचारी नेता,सारे संत और पापी,वो सब जो हमारी जाति में पैदा हुए हैं उनकी जिंदगी यहाँ गुजरी है। अनन्त ब्रह्मांड में धूल के कण बराबर एक ग्रह पर , इस बहुत बड़े Cosmos में पृथ्वी की जगह बहुत मामूली है।

फिर भी जरा खून की उन नदियों के बारे में सोचिए जो कुछ जनरलों और राजाओं ने सिर्फ इसलिए बहा दीं ताकि जंग में जीत कर वो इस तिनके जैसी पृथ्वी के मामूली से हिस्से पर काबिज हो सकें ,इसी बिंदु के एक छोटे से अंश पर अपनी गौरवगाथा लिख सकें। उन बेशुमार जुल्मों के बारे में सोचिए जो यहीं किसी कोने में रहने वालों ने किसी दूसरे कोने में रहने वाले अपने ही जैसे लोगों पर ढाये ।
ये सारे लोग कितने नासमझ थे ,एक दूसरे के खून के कितने प्यासे, आपस में किस हद तक नफरत करने वाले , मगर हमारा अहं , हमारा गरूर हमारा भ्रम कि हम इस ब्रह्मांड में बहुत खास हैं , ब्रह्मांड की विशालता के सामने चूर-चूर हो जाता है । हमारा ग्रह ब्रह्मांड के घने अँधेरे में इक छोटे से बिंदु की तरह है। इस विशाल ब्रह्मांड में हम खुद अँधेरे में घिरे हैं और नहीं जानते कि हमें खुद से बचाने के लिए कहीं से कोई मदद आएगी या नहीं।

अबतक यही पता है कि सिर्फ पृथ्वी पर जीवन है,आने वाले वक्त में ऐसी कोई जगह नजर नहीं आती जहाँ हमारी प्रजाति जाकर बस सके । जा तो सकती है मगर बस नहीं सकती; आपको अच्छा लगे या बुरा! फिलहाल, हम पृथ्वी को छोड़कर कहीं नहीं बस सकते।
तभी तो कहा जाता है खगोल-विज्ञान इंसान को विनम्र,विनयशील और चरित्रवान बनाता है।
इंसान का घमंड कितना बेवकूफी भरा होता है  ये समझना हो तो पृथ्वी की ये तस्वीर देखिए ,मुझे लगता है ये तस्वीर बताती है कि हमें जिम्मेदारी दिखाते हुए इस धुंधले नीले धब्बे( pale blue dot) को बचाने और सँवारने की कोशिश करनी चाहिये! क्योंकि पृथ्वी के सिवा हमारा और कोई घर नहीं "!(जिसे हम घर कह सकते हैं वह यही है।)

-Carl Sagan, Pale Blue Dot, Random House, 1994



Popular posts from this blog

Mysterious Underwater Circles.

A mysterious underwater geometric circular pattern measuring approximately 2m in diameter has been a huge enigma since 1995 when it was first observed by a group of divers on the seabed of Japan's Amami-Oshima Island. These beautiful ornate symmetrical patterns came and went but nearly for a decade no one knew the phenomena behind it- whether it was created by an organism or whether it was just natural. For the first time in 2011, scientists identified a small pufferfish Torquigener sp. (Tetraodontidae), approximatelythe 120 mm in size creating these structures on the seabed with fine sand particles. It was the male doing all the hard work to impress the female. According to a study published by Hiroshi Kawase, Yoji Okata & Kimiaki Ito in the journal Scientific Reports, the males laboriously flap their fins while swimming linearly and then swim at various angles in a radial direction from the outside of the circle to the inside forming radially aligned peaks and valleys...

What's Buggin' You?

Bugs or insects have the largest animal biomass on the Earth. They make up to three quarters of the animals on the planet Earth. Let's have a look at the world's most bizarre bugs. Hummingbird Hawk-Moth: Macroglossum stellatarúm popularly known hummingbird hawk-moth is a species of moth found in warmer locations. It feeds on flowers with its proboscis and makes a humming noise thus got its name. Their resemblance to the hum ming bird is an example of the convergent form of evolution. Snake Caterpillar: This is a larva of a moth of the family Sphingidac scientifically called Hemeroplanes triptolemus This larva is the best mimicry artist that Mother Nature can have. It mimics snakes and has similar patches like a snake. It can also attack like the snake if threatened. Orchid Mantis: This species of mantis surely looks like a walking orchid flower. One can easily mistake it for a beautiful pink orchid flower but it's a flower mantis that mimics beautiful pi...